अलवर , 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । अलवर सीए एसोशिएशन व टैक्सबार एसोशिएशन द्वारा सीए नीरज गर्ग के आवास पर हुई डकैती व उनके बुजुर्ग माता पिता के साथ हुई लुटपाट, मारपीट व दुर्व्यवहार की वारदात के विरोध में एसपी से मिले और ज्ञापन सौंपा।
सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए आकाश सिंघल, टैक्सबार एसोशिएशन के अध्यक्ष सी.ए. महेश जैन द्वारा ज्ञापन में आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई तथा शीघ्र ही डकैतों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी हुआ सामान व राशि बरामद किए जाने की मांग की। साथ ही शहर में इस तरह की वारदातों की पुनरावर्ती नहीं हो इस तरह की व्यवस्था प्रशासन व पुलिस विभाग मिलकर सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देते समय दोनों एसोशिएशन के पदाधिकारी व वरिष्ठ सदस्य अधिक संख्या में सम्मलित हुये । गोरतलब हैं कि सीए नीरज गर्ग परिवार के साथ अलवर से बाहर शादी में गए हुए थे पीछे से उनके बुजुर्ग माता पिता घर अकेले थे। तभी बुधवार कि देर रात 3 नकाबपोश बदमाश घर के अंदर पहुंचे और उन्हें बंधक बनाकर आभूषण सहित कैश व अन्य सामान लुटकर ले गए। घटना की जानकारी गुरुवार कि सुबह हो पाई थी।
———–
(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार