जौनपुर ,22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंगराबादशाहपुर पुलिस व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में शुक्रवार को दो तस्कर घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से तमंचा कारतूस, चोरी की भैंसे, वाहन, मोबाइल व नकदी बरामद किया है।
इस मामले में जानकारी देते हुए शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे सघन अभियान के क्रम में बीती रात एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर रामनगर पानी टंकी के पास चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान पिकअप सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे उनको पुलिस ने पीछा किया। इस पर पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया और उतरकर भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षक फायर में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मौके से दोनों को हिरासत में लिया गया है। बदमाशों की पहचान पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति निवासी ग्राम सुकरना थाना सरपतहा जनपद जौनपुर, संतोष पुत्र ब्रान्डी हरिजन निवासी ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला सुल्तानपुर हैं। जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। इनके पास से पिकअप तमंचा कारतूस और तीन भैंस बरामद हुई है जो तस्करी के लिए ले जाया जा रहे थे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव