Haryana

जगाधरी स्कूल के बच्चाें ने रोबोटिक्स चैंपिनयनिशप में हासिल किया चाैथा स्थान

संत थॉमस स्कूल के छात्र प्रधानाचार्य के साथ

यमुनानगर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । जगाधरी स्थित सेंट थॉमस स्कूल के कंप्यूटर विभाग के छात्रों की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर इंटर स्कूल रोबोटिक्स चैंपिनयनिशप दिल्ली में चौथा स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन किया। शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए संत थॉमस की प्रधानाचार्या डॉ.चन्दना लाल ने बताया कि संत थॉमस स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रसिद्ध नाम है जो 1966 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। अकादमिक के अलावा, स्कूल खेल-कूद, रोबोटिक्स और अन्य कई क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल कर चुका है।

हाल ही में स्कूल के कंप्यूटर विभाग ने छात्रों को 11 नवंबर से 13 नवंबर तक आईआईटी दिल्ली द्वारा आयोजित सीआईएससीई इंटर स्कूल रोबोटिक्स चैंपियनशिप आईएचएफसी के लिए तैयार किया। इस रोबोब्लिज टीम में रेयांश मित्तल, रुद्रांश गुलाटी, हर्षवर्धन दुगर और धैर्य कौशिक शामिल थे। वहीं टीम लीडर उज्जवल न्योटाने ने हैदराबाद में आयोजित रोबोटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि रोबोब्लिज हरियाणा राज्य से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र टीम है। श्रीमती गगनदीप को रोबोटिक्स में राष्ट्रीय स्तर मार्गदर्शक (मेंटॉर) अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने टीम, टीम लीडर और उनकी मेंटॉरको सम्मानित किया। उनकी कठिन मेहनत की सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top