नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में आए दिन हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए गृह मंत्रालय में शुक्रवार को बुलाई गई बैठक में पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और छह पुलिस अधिकारी पहुंचे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले गृहमंत्री अमित शाह पुलिस मुख्यालय में आने वाले थे, लेकिन किसी मीटिंग के कारण वह पुलिस मुख्यालय नहीं आए।
सूत्रों की मानें तो पिछले महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा देश की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़े जाने के बाद गृह मंत्री का दौरा पहले 16 अक्टूबर को निर्धारित था, लेकिन हरियाणा चुनाव के चलते उनका कार्यक्रम अंतिम समय में स्थगित हो गया था। आज भी मीटिंग के कारण उनका पुलिस मुख्यालय का दौरा स्थगित हुआ। वहीं सुबह मीटिंग के लिए पुलिस कमिश्नर सहित छह वरिष्ठ अधिकारी गृहमंत्रालय पहुंचे।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर यह मीटिंग बुलाई गई। मीटिंग से बाहर निकलने के दौरान पुलिस कमिश्नर से इस बारे में पूछा भी गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी