धर्मशाला, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पुलिस थाना पालमपुर की टीम ने एक युवक से चरस की 4 किलो 28 ग्राम की बड़ी खेप के अलावा 54 ग्राम अफीम भी बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में सूरज मनी, पुत्र कालु राम निवासी गरमान, डाकघर सिल बधानी, तहसील पधर, जिला मण्डी आयु 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उक्त युवक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस नम्बर एचपी 66-9607 में यात्रा कर रहा था। पुलिस ने उक्त आरोपित युवक की तलाशी लेने के दौरान 4 किलो 28 ग्राम चरस व 54 ग्राम अफीम बरामद की है।
उपरोक्त मुकदमों में अलग अलग एफआईआर दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह नशे की इतनी बडी खेप कहां से लेकर आ रहा था और आगे किसे बेचने वाला था।
नगरोटा बगवां में दो युवकों से 40.56 ग्राम चिट्टा बरामद
कांगड़ा जिला के पुलिस थाना नगरोटा बगवां के तहत राजकीय महाविद्यालय नगरोटा बगवां में दो युवकों से 40.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक सफेद रंग की आई 20 गाडी नम्बर एचआर 24एसी 4070 जिसमें दो लडके सवार थे, गाड़ी की तलाशी लेने पर यह चिट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों में 24 वर्षीय निहाल मनचन्दा पुत्र दविन्द्र कुमार निवासी हाउस नम्बर 15/55 बी गली नम्बर 3 ओल्ड कोर्ट कॉलोनी, सिरसा, जिला सिरसा हरियाणा और 22 वर्षीय अखिल राणा पुत्र पुरशोतम सिंह राणा निवासी गाव ठम्वा डाकखाना दुरगेला तहसील शाहपुर जिला कांगडा शामिल हैं। उपरोक्त दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह की कार्रवाई नशा तस्करों के खिलाफ जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया