रायपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी के खम्हारडीह थानांतर्गत आज शुक्रवार काे एक युवक की लाश कचना तालाब में उतराती हुई मिली है। हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई उपरांत पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज सुबह खम्हारडीह थाना क्षेत्र के कचना तालाब में एक युवक की लाश आस-पास के लोगों ने देखी, जिसकी सूचना तत्काल उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। यह मामला हत्या है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच के जुट गई है।
खम्हारडीह थाना प्रभारी ने बताया कि अर्धनग्न अवस्था में लाश कचना तालाब में पाई गई है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक नहाने गया था। शव को तालाब के बाहर निकाल लिया गया है, शिनाख्त की जा रही है। जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल