रायगढ़ , 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।एनटीपीसी तिलाई पाली माइंस के प्रबंधन के द्वारा की जा रही तानाशाही से माइंस से प्रभावित 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा विगत 6 दिनों से रोजगार व तेंदूपत्ता की बोनस राशि की मांग को लेकर लगातार हड़ताल की जा रही है ।घरघोड़ा एनटीपीसी तिलाईपाली एनटीपीसी कोल माइंस से 8 ग्राम पंचायत के ग्रामीण एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विगत 6 दिनों से लगातार हड़ताल पर बैठे हैं । हड़ताल को देखते हुए एनटीपीसी के प्रबंधन द्वारा त्रिपक्षीय वार्ता हेतु ग्राम वासियों को बुलाया गया था । अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ ,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व घरघोड़ा व एस डी ओ पी धरमजयगढ़ व एन टी पी सी प्रबंधन के साथ क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों की उपस्थिति में वार्ता की गई l
जिसमें एनटीपीसी माइंस के प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को एनटीपीसी में नौकरी देने व प्रत्येक तेंदूपत्ता कार्ड धारी को 5 लाख तेंदूपत्ता बोनस के रूप में एक मुश्त मुआवजा राशि देने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई हैl एनटीपीसी के ढुलमुल रवैया से नाराज होकर ग्रामीण संसद के तर्ज पर काम बंद करते हुए पुनः सड़क को जाम करते हुए हड़ताल पर बैठ गए हैं lडीपीआर खनन कंपनी के द्वारा बरसात के पश्चात 19 लोगों को नौकरी देने की बात कही जा रही है और उनके प्रबंधन के द्वारा यह भी कहा गया है कि एनटीपीसी के प्रबंधन द्वारा रिज्यूम भेजने पर डीपीआर कंपनी के द्वारा रोजगार देने की बात कही जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान