गोरखपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन देशभर के विभिन्न हिस्सों से गोरखपुर पहुंचे विद्यार्थियों से गोरखपुर विविधता के रंग में रंग चुका है। आज सुबह एकसाथ सभी प्रतिनिधियों ने वंदे मातरम गायन किया। अपने प्रांत के स्थानीय परिधानों में प्रतिनिधियों की उपस्थिति देखते ही बन रही है।
उत्तर प्रदेश के पारंपरिक वाद्य यंत्रों नगाड़े, ढोल, मंजीरा आदि द्वारा विद्यार्थी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। प्रतिनिधियों के स्वागत में आजमगढ़ का धोबिया लोकनृत्य, बमरसिया नगाड़ा, अवध का फरूवाही लोकनृत्य तथा काशी का डमरू वादन से उत्तर प्रदेश की लोक संस्कृति के दर्शन अधिवेशन स्थल पर हुए। गोरखपुर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सुंदर वंदे मातरम गायन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय