Uttar Pradesh

बुलंदशहर सड़क हादसे में देवरानी-जेठानी समेत चार की मौत 

सांकेतिक फाेटाे

बुलंदशहर, 22 नवम्बर (Udaipur Kiran) । कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरुवार की देर रात को ऑटाे और कैंटर की टक्कर हो गई। हादसे में ऑटाे सवार देवरानी और जेठानी समेत चार लोगों की मौत हो गई। ऑटाे में सवार लोग शादी समारोह में हल्दी रस्म के कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

देहात कोतवाली के कुड़वल बनारस की रहने वाली गंगावती (70) मचकौली गांव में रिश्तेदार अजय की बहन की शादी से पहले होने वाले हल्दी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को गयी थी। उनके साथ उनकी देवरानी राजेंद्री (55), बहू राधा के अलावा विशनवती, ममता, भारती और सविता मौजूद थी। ऑटाे गांव का टीकम सिंह चला रहा था।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी गुरुवार की रात को वापस ऑटाे से लौट रही थी। गांव के पास एक शराब ठेके के सामने गुलावठी की ओर से आ रहे कैंटर (यूपी—16 ईटी 3593) ने ऑटाे में टक्कर मार दी। हादसे में गंगावती उसकी देवरानी राजेंद्री की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बहू राधा ने और एक अन्य युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा। ग्रामीणों ने घटना के बाद हंगामा शुरू कर दिया।

सूचना के बाद एडीएम प्रशासन डा. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद अन्य पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गये। पुलिस ने कैंटर चालक को हिरासत में ​ले लिया। कार्रवाई का भरोसा देकर आक्रोशितों को शांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

——-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top