Uttar Pradesh

पुलिस कमिश्नर शिव महापुराण कथा स्थल पर पहुंचे,कथा स्थल पर मोटा रस्सा रखने का निर्देश

पुलिस कमिश्नर शिव महापुराण कथा स्थल पर :फोटो बच्चा गुप्ता
पुलिस कमिश्नर शिव महापुराण कथा स्थल पर :फोटो बच्चा गुप्ता

—गंगा नदी मार्ग पर नाव की चेकिंग,क्षमता से अधिक श्रद्धालुओं के न बैठाने का निर्देश

वाराणसी,21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गंगा उस पार रामनगर डोमरी स्थित सतुआ बाबा आश्रम में चल रहे शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन गुरूवार को कथा स्थल पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल पुलिस अफसरों के साथ पहुंचे। उन्होंने पूरे कथा स्थल, निकास और आवागमन मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों के साथ आश्रम प्रबंधन को दिशा निर्देश दिया।

पुलिस कमिश्नर ने गंगा नदी मार्ग से कथा स्थल पर आ रहे नावों की चेकिंग भी की। उन्होंने नाविकों को क्षमता से अधिक व बिना लाईफ जैकेट के श्रद्धालुओं को न बैठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि निर्देश की अवहेलना करने वाले नाव संचालकों के खिलाफ कार्रवाही होगी। उन्होंने कहा कि नाविक श्रद्धालुओं से निर्धारित दर से अधिक किराया न ले।

पुलिस कमिश्नर ने राजघाट पुल, पड़ाव, भदऊँ चुंगी पर सुबह से ही पुलिस कर्मियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कथा स्थल पर पुलिस कर्मियों को रस्सा रखने को कहा। जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन अनुशासित तरीके से हो। उन्होंने पुलिस अफसरों और कर्मचारियों को श्रद्धालुओं के साथ मित्रवत व्यवहार रखने को कहा। कथा स्थल पर आपराधिक तत्वों पर विशेष नजर रखने, विशेष रूप से महिलाओं की चैन चुराने वाली महिला गिरोह पर निगाह रखने को कहा। साथ ही सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने व श्रद्धालुओं के भारी भीड़ के दृष्टिगत मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क कराये जाने पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए आयोजक समीति से समन्वय स्थापित करने, कथा स्थल पर भीड़ प्रबन्धन के लिये वालंटियर्स की मदद लेने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस0 चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) ममता रानी चौधरी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आदि भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top