मुरैना, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिमनी थाना क्षेत्र के मिश्रन का पुरा गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे तीस वर्षीय एक युवक ने खुद के सीने में गोली मार ली। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल मुरैना लेकर आए ,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक द्वारा खुद को गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
बताया जाता है कि युवक पुष्पेंद्र उर्फ करूआ शर्मा निवासी मिश्रन का पुरा गांव में ही दूध डेयरी का कारोबार चलाता था। परिवार में मां शारदा देवी, पत्नी, दो बेटे और एक 6 साल की बेटी है। वह अकेला कमाने वाला था। फिलहाल गोली चलाने की वजह सामने नहीं आ सकी है। चाचा विनोद शर्मा ने बताया कि पुष्पेंद्र के पिता बनवारीलाल शर्मा के पास कुल 7 बीघा खेती है। वह गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। भाई सोनू शर्मा दिव्यांग है, उसकी शादी नहीं हुई है। पुष्पेन्द्र स्वयं की दूध डेयरी चलाता था। घर के पास बने तबेले में उसके पास 10 भैंसे हैं। आज सुबह पुष्पेंद्र अंबाह दूध बांटने गया था, वहां से घर लौटा और सीधे अपने कमरे में गया। तभी कट्टे से सीने में गोली मार ली। आवाज सुनकर उसकी मां शारदा शर्मा मौके पर पहुंची, उसके पीछे पत्नी आई तो खून से लथपथ पड़े हुए थे। पुष्पेन्द्र की ससुराल अंबाह थाना क्षेत्र के मलबसई गांव में है। वह पत्नी से कह कर गया था कि मेरा इंतजार करना, मैं अंबाह से दूध बांटकर आते ही मायके छोड़ आऊंगा।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा