RAJASTHAN

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 जनवरी से: 18वें संस्करण के पहले वक्ताओं की घोषणा 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 30 जनवरी से: 18वें संस्करण के पहले वक्ताओं की घोषणा की

जयपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहुप्रतीक्षित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें संस्करण के लिए पहले वक्ताओं की सूची की घोषणा कर दी गई है। फेस्टिवल 30 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। इसे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक शो कहा जाता है और यह फिर से लेखकों, विचारकों और पाठकों का एक जीवंत मिश्रण लेकर आएगा। जो साहित्य की परिवर्तनकारी शक्ति और विभिन्न संस्कृतियों के बीच कनेक्टिविटी के अद्वितीय गुणों को तलाशेंगे।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 के संस्करण में साहित्य की शक्तियों को मनाने के साथ-साथ एक स्थायी भविष्य की ओर ध्यान केंद्रित किया जाएगा और इस बार के कार्यक्रम में पर्यावरणीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाएगी। महोत्सव में विचारोत्तेजक चर्चाएं, यादगार प्रदर्शन और सांस्कृतिक धरोहर का संगम होगा। इस साल का कार्यक्रम साहित्यिक उत्कृष्टता और एक हरित भविष्य की ओर कदम बढ़ाने की दिशा में एक अनूठा मिश्रण होगा।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का यह संस्करण भारतीय भाषाओं की विविधता को बढ़ावा देने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को और भी सशक्त बनाएगा। इस साल की चर्चा में हिंदी, बंगाली, राजस्थानी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, संस्कृत, असमिया, मलयालम, मराठी, पंजाबी, और उर्दू जैसी भाषाओं के लेखकों और उनके काम को शामिल किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में प्रमुख वक्ताओं में नामी लेखकों में एंड्रे एसीमैन, अनिरुद्ध कनिसेट्टी, ऐना फंडर, अश्वनी कुमार, कौवेरि माधवन, डेविड निकोल्स, फियोना कार्नरवोन, इरा मुखर्जी, नाथन थ्रॉल, प्रियाग आक्सबर, स्टीफन ग्रीनब्लाट, टिना ब्राउन, और वेन्की रामकृष्णन जैसे साहित्यिक दिग्गज शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top