धमतरी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक कंपनी में लाभ दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले भिलाई के फरार आरोपित को पुलिस ने मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया है। इस मामले में 10 दिन पहले भी पुलिस ने एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी उमेश कुमार पटेल ने आठ नवंबर को थाना सिटी कोतवाली आकर एक लिखित शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 अप्रैल 2022 से 22 जुलाई 2023 के मध्य भिलाई निवासी ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू ने रोबोट ट्रेडर्स एफएक्स लिमिटेड नामक कंपनी में इनवेस्ट करने पर एक से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर आईडी खुलवाकर अपने खाते में ज्ञान प्रकाश साहू ने एक लाख 53,680 रुपये एवं देवकृष्ण साहू के खाते में 30 हजार रुपये डालकर शेष रकम को उक्त कंपनी में जमा कराकर कुल आठ लाख 67,680 रुपये का कंपनी में इनवेस्ट होने पर 22 जुलाई 2023 को दोनों के द्वारा कंपनी को नुकसान होने से साफ्टवेयर बंद होना बताया।
प्रार्थी को एआईएफएक्स क्रिप्टो करंसी कंपनी द्वारा दिया जाना बताकर मेटा मास्क वायलेट में 23,711 क्वाईन भेजकर ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू ने प्रार्थी समेत अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की है। इस पर आरोपितों के खिलाफ थाना में जुर्म दर्ज कर पतासाजी में पुलिस जुट गई थी। विवेचना में प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत अपने बैंक अकाउन्ट तथा आरोपितों द्वारा भेजे गए कंपनी के पीडीएफ के दस्तावेज की प्रतियां जब्त कर प्रार्थी एवं धोखाधड़ी के शिकार हुए लीलाराम साहू, पीलाराम चन्द्राकर, रेवाराम निषाद, पवन चन्द्राकर, खेमलाल साहू के कथन दर्ज किया गया।
एक करोड़ 17 लाख 5365 रुपये की ठगी:इस पूरे मामले में एक करोड़ 17 लाख 5365 रुपये से अधिक राशि इस कंपनी में एक से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ मिलने का एवं ब्रोकरेज को चार प्रतिशत तथा एक इनवेस्टर जोड़ने पर जोड़ने वाले इनवेस्टर के ब्रोकरेज का दो प्रतिशत का लाभ मिलने का प्रलोभन देकर नगद रकम एवं आनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से जमा कराकर एक करोड़ 17 लाख 5,365 रुपये की दोनों आरोपितों ने एक राय होकर धोखाधडी कर छल किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पतासाजी में जुटी हुई थी। इस मामले में एक आरोपित देव कृष्ण साहू को 10 दिन पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुका है। जबकि दूसरे आरोपित ज्ञान प्रकाश साहू को भोपाल हबीबगंज से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है। यह आरोपित फरार चल रहा था और भोपाल के हबीबगंज में छुपा हुआ था। गिरफ्तार आरोपित ज्ञान प्रकाश साहू 36 वर्ष कुबेर इनक्लेव, ब्लाक-3, 2 ई कोहका भिलाई थाना भिलाई,जिला- दुर्ग निवासी है। आरोपित को रिमांड पर भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा