जालौन, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी आनंद स्वरूप श्रीवास्तव जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता है। जिन्होंने गुरुवार शाम उरई कोतवाली में आकर तहरीर देते हुए बताया कि उनका लाकर नं 29 जी स्टेट बैंक आफ इण्डिया सिटी ब्रान्च राठ रोड में वर्ष 1980 से लिये हैं।
बताया कि आखरी बार उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ 13 अगस्त 2024 को लाकर चेक किया था। जिसमें उसकी पत्नी मुन्नी सहित बड़ी बहू निधि और छोटी बहू पल्लवी के पुश्तैनी जेवर थे जिसमें 4 हार सोने के वजन 480 ग्राम लगभग, 16 सोने की चूड़ी वजन 300 ग्राम लगभग, 4 सोने की जंजीर वजन 140 ग्राम लगभग, एक सोने का बाजूबन्द लगभग 55 ग्राम, एक बंदी सोने की लगाभग 8 ग्राम, 1 नथ सोने की लगभग 6 ग्राम, तीन जोड़ी सोने के टाप्स वजन लगगभग 25 ग्राम, झाला सोने के एक जोड़ी वजन लगभग 8 ग्राम 10 सोने की अंगूठी वजन लगभग 110 ग्राम, 1 हाफ पेटी चांदी की वजन लगभग 500 ग्राम, 90 चांदी के सिक्के समस्त जेवर रखा हुआ था लेकिन गुरुवार की दोपहर को उनके पास बैंक कर्मी बलवान सिंह का फोन आया कि जल्दी बैंक आ जाओ।
बैंक जाने पर उसे जब लाकर दिखाया गया तो वो खुला था और उसमें रखा सारा जेवर नदारत था। जिससे उसके होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जबकि बैंक स्टाफ इस मामले में पूरी तरह से खामोश है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा