पलामू, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर पुलिस ने 20 दिन पूर्व थाना क्षेत्र के सीमावर्ती बिलासपुर ग्राम स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में लूटकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया है। इस घटना में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन देशी कट्टा, एक पिस्टल और लूटकांड में प्रयोग बाइक भी जब्त की है।
एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पिछले माह 23 तारीख को बिलासपुर स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में लूट की घटना का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान संबंधित शाखा प्रबंधक के साथ मारपीट करने का मामला के बाद बंशीधर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। प्राथमिकी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया जिसके बाद अनुसंधान प्रारंभ करते हुए धुरकी थाना क्षेत्र के कदवा ग्राम निवासी पंकज पासवान, बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर ग्राम निवासी शिव कुमार राम, चिनियां थाना क्षेत्र के चीनियां ग्राम निवासी विनय कुमार सिंह, उतर प्रदेश के गोंडा जिला के मानिकपुर थाना क्षेत्र के बनकसिया ग्राम निवासी दिव्यांश शुक्ला उर्फ सूरज शुक्ला को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि चारो आरोपियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पलामू जिले में मेदिनीनगर सदर थाना थाना क्षेत्र के सिंगरा ग्राम निवासी लव शुक्ला के पास से तीन देशी कट्टा और एक पिस्टल तथा घटना में प्रयोग बाइक उतर प्रदेश के बिंढमगंज थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में रंका एसडीपीओ रोहित कुमार सिंह तथा छत्तीसगढ़ के गांधीनगर पुलिस की भूमिका अहम रही। छापेमारी दल में उनके अलावे पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी आदित्य नायक, धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, अनुज कुमार सिंह, संजय पासवान, पुलिस जवान कौशल कुमार द्विवेदी, अनिल कुमार राजा, विकास कुमार तिवारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप कुमार