भीलवाड़ा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में बाल वैज्ञानिकों और युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। वे राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर द्वारा आयोजित 57वीं राज्य स्तरीय विज्ञान एवं गणित पर्यावरण प्रदर्शनी 2024-25 के समापन समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल में आयोजित किया गया।
मंत्री चौधरी ने प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स और नवाचारों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां बाल वैज्ञानिकों में वैज्ञानिक सोच और अन्वेषण की आदत विकसित करती हैं। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चों की प्रारंभिक पाठशालाएं घर और विद्यालय होती हैं, और नई पीढ़ी के चरित्र निर्माण के लिए सही दिशा में मार्गदर्शन आवश्यक है।
मंत्री ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस प्रदर्शनी को विद्यार्थियों के वैज्ञानिक ज्ञान और कौशल को प्रदर्शित करने के लिए उत्कृष्ट मंच बताया। चार दिवसीय इस प्रदर्शनी ने न केवल विद्यार्थियों के वैज्ञानिक और रचनात्मक कौशल को प्रोत्साहित किया, बल्कि उन्हें राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान किया। यह आयोजन भविष्य के वैज्ञानिकों और नवाचारकर्ताओं को प्रेरित करने में मील का पत्थर साबित हुआ।
मांडल विधायक उदयलाल भडाणा ने कहा कि बाल वैज्ञानिकों का योगदान विकसित भारत के सपने को साकार करने में अहम रहेगा। उन्होंने मांडल विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं के विकास का आश्वासन दिया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गईं। प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा और आयोजन सचिव डॉ. पदम पाराशर ने आयोजन की विस्तृत जानकारी साझा की।
(Udaipur Kiran) / मूलचंद