RAJASTHAN

प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को करेंगे ईआरसीपी का शिलान्यास-मंत्री कन्हैयालाल चाैधरी

प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को करेंगे ईआरसीपी का शिलान्यास-मंत्री कन्हैयालाल चोधरी1
प्रधानमंत्री मोदी 15 दिसंबर को करेंगे ईआरसीपी का शिलान्यास-मंत्री कन्हैयालाल चोधरी

भीलवाड़ा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गुरुवार को भीलवाड़ा दौरे के दौरान महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 15 दिसंबर को ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) का शिलान्यास करेंगे। मंत्री चौधरी ने कहा कि यह परियोजना राज्य के जल संसाधनों और विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी।

इससे पूर्व मंत्री चौधरी ने मांडल कस्बे में आयोजित पीएमश्री राजकीय विद्यालय के राज्य स्तरीय 57वें विज्ञान मेले के समापन समारोह में शिरकत की। उन्होंने मेले में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ये होनहार छात्र भारत को विकसित बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी निर्दोष को फंसाया नहीं जाना चाहिए, लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

उपचुनावों पर बोलते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि हाल ही में सात सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां और राज्य सरकार के फैसले जनता के हित में हैं, जिससे लोग पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

इससे पहले मंत्री चौधरी का भीलवाड़ा सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा और सांसद दामोदर अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का अभिनंदन किया। मंत्री ने जिला संगठन की गतिविधियों और सदस्यता अभियान की प्रगति की सराहना की। उन्होंने जल संसाधनों की वर्तमान स्थिति और राज्य सरकार की योजनाओं पर भी चर्चा की।

इस अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, जिला मंत्री गोपाल तेली, सोशल मीडिया संयोजक अजीत केसावत, मनीष पालीवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top