सहरसा, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक हिमांशु की तेज तर्रार जिला पुलिस ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसमें उसने कटिहार जिले के कोडा थाना क्षेत्र के चर्चित कोडा गैंग के दो शातिर झपटमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। दोनों शातिर अपराधी बिहार के लगभग एक दर्जन जिलों में सोने की चैन और मोबाइल की झपटमारी की घटना को अंजाम दे चुका है। साथ ही कई जिलों की जेल की भी हवा खा चुका है, जिनकी गिरफ्तारी सहरसा पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
गुरुवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि बीते 6 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया बाजार, वार्ड नंबर 13 निवासी अविनाश कुमार झा की पत्नी सोनी कुमारी से एक बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा चलती सड़क पर गले से सोने की चेन झपट ली थी। उनकी शिकायत पर सदर थाना कांड संख्या – 992/24 दर्ज कर जांच की जा रही थी। उन्होंने आगे बताया कि घटना संवेदनशील थी।ऐसे में एसपी के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाई जा रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मानवीय सूचना और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना में अप्राथमिक के दो अभियुक्त चिन्हित किया था। जो सनी कुमार यादव और आकाश कुमार उर्फ रंगीला थे। वे लोग कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के निवासी थे। सूचना के बाद एसआईटी टीम द्वारा कोढा थाना क्षेत्र जाकर छापामारी की गई थी। जिसमें दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई थी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के नयाटोला, बेराजगंज निवासी शनि कुमार यादव और उक्त गांव के ही आकाश कुमार उर्फ रंगीला थे।गिरफ्तार अपराधकर्मी से लूटी गई एक सोने की चेन, सोने की एक अंगूठी और घटना में उपयोग किए गए पांच मोबाइल जब्त किए गए थे।उन्होंने आगे बताया कि छापामारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, पूनम कुमारी,अविनाश कुमार,गुंजन कुमार के अलावे जिला आसूचना इकाई के कर्मी और सदर थाना पुलिस बल मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार