Madhya Pradesh

बुधनी उपचुनावः कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

– मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण

सीहोर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को प्रात: 08 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने गुरुवार को मतगणना स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को मतगणना प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने मतगणना कक्ष, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मीडियाकर्मियों की बैठक व्यवस्था, राउंडवार उद्घोषणा की व्यवस्था, अभ्यर्थियों के मतगणना एजेंट का प्रवेश एवं उनकी बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था, पर्याप्त बिजली व्यवस्था, पार्किंग, आगमन, निर्गमन, पेयजल, कैंटीन, सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

बुधनी विधानसभा की मतगणना के लिये लगाई जाएंगी 14-14 टेबल्स

कलेक्टर ने जानकारी दी कि बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होगी। विधानसभा क्षेत्र के 363 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गये मतों की गणना के लिए 02 कक्षों में 14-14 टेबल्स लगाई जाएंगी। एक टेबल पोस्टल वेलेट की गिनती के लिए पृथक से लगाया जाएगा। मतगणना 13 राउंडस् में सम्पन्न कराई जाएगी।

मतगणना स्थल पर रहेगी त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। केवल अधिकृत प्राधिकार पत्र प्राप्त व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना सेंटर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मतगणना कर्मियों का त्रि-स्तरीय रेण्डमाईजेशन होगा।

मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था

बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज संपन्न होगी। मतगणना में लगे सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी भोपाल नाके से पीजी कॉलेज के बगल वाले रास्ते से होकर शासकीय कन्या छात्रावास में वाहन पार्किंग कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट क्रमांक 2 से अंदर प्रवेश करेंगे| समस्त पार्टियों के प्रत्याशी/ अभिकर्ता/ मीडियाकर्मी भोपाल नाके पर आवासीय खेलकूद परिसर में वाहन पार्किंग कर पॉलिटेक्निक कॉलेज के गेट क्रमांक 1 से अंदर प्रवेश करेंगे।

गणना व्यवस्था

बुधनी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 112 मतगणना कर्मी संपादित करेंगे। मतगणना हॉल में प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो ऑर्ब्जवर रहेगा। समुचित संख्या में गणनाकर्मी मतगणना सम्पन्न कराएंगे।

मतगणना हॉल के भीतर यह सामग्री ले जा सकेंगे

मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता को कोरा कागज, मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति, रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किए गए ईवीएम और वीवीपैट की सूची जो विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लाई गई है तथा प्लास्टिक पेन या पेंसिल ले जाने की अनुमति रहेगी।

यह सामग्री रहेगी प्रतिबंधित

मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित रहेगा। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगीI केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस/इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस/इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी हेतु मोबाइल ले जा सकेंगे।

मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। मीडियाकर्मी केवल मतगणना स्थल पर बने मीडिया सेंटर तक एक मोबाइल, कैमरा, लैपटॉप, ट्रायपॉड ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान मीडिया के लिए चिन्हित स्थान तक अल्प अवधि के लिए मीडिया कर्मियों को वीडियो कैमरा एवं स्टील कैमरा ले जाने की अनुमति होगी। मतगणना कक्ष के भ्रमण के दौरान व्यक्तिगत सीयू/वीवीपैट या मतपत्र पर दर्ज किए गए मतदान की तस्वीर खींचना प्रतिबंधित है। मीडियाकर्मी सीमित संख्या के बैच में स्कॉट ऑफिसर्स के साथ ही मतगणना कक्ष का भ्रमण करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पासधारी मीडिया कर्मियों को ही मतगणना स्थल/मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।

निरीक्षण के दौरान यह थे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर एवं जिला पंचायत प्रभारी सीईओ नितिन टाले, संयुक्त कलेक्टर आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top