सवाईमाधाेपुर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । सवाई माधोपुर जिले के गोठ बिहारी गांव में एक भालू पिछले 10-15 दिन से रोज रात को आकर दरवाजा बजा रहा है। गांव में एक बार भालू ने रात में एक दुकान और मंदिर का दरवाजा तोड़ दिया और वहां से घी, गुड़ और मिठाइयां खा गया। इस घटना के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पिछले करीब 10-15 दिनों से रणथंभौर से सटे खंडार क्षेत्र के गोठ बिहारी गांव में भालू की दहशत बनी हुई है।
जिले के तलावड़ा और गोठ बिहारी गांव में हर रात भालू आता है और दुकानों और घरों के दरवाजे तोड़ने का प्रयास करता है। गांव के आबादी क्षेत्र में भालू के मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों ने कई बार वनाधिकारियों को बताया लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीण नीरज ने बताया कि रात होते ही भालू रणथंभौर के जंगलों से निकलकर गांव के आबादी क्षेत्र में आ जाता है और गांव की गलियों में घूमता रहता है। जिससे ग्रामीणों में हर वक्त भय बना रहता है। भालू रात को खाने-पीने की तलाश में मकानों के दरवाजे तोड़ने का प्रयास करता है। भालू ने गांव के मुकेश योगी की दुकान का दरवाजा तोड़ दिया था और दुकान में रखी मिठाई, गुड़ और अन्य खाने की सामग्री खा गया।
नीरज ने बताया कि भालू ने पिछले दिनाें गांव के भैरूजी के मंदिर का दरवाजा तोड़ दिया और मंदिर में घुस गया। इसके बाद मन्दिर में रखा घी, गुड़, और मिठाईयां खा गया। ग्रामीणों का कहना है कि भालू घी, गुड़ और मिठाइयों की तलाश में गांव में घूमता है और मकानों के दरवाजे तोड़ने का प्रयास करता है। इसे लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों द्वारा वनाधिकारियों से भालू को पकड़कर दूसरी जगह छोड़ने की कई बार मांग की गई, लेकिन आज इस मामले में कोई कारवाई नहीं की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित