धर्मशाला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश भाजपा के मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने कांग्रेस सरकार पर राज्य को आर्थिक संकट में धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार के दो साल केवल नाकामियों और सत्ता बचाने की उधेड़बुन में गुजरे हैं।
विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नीतियों ने राज्य की बहुमूल्य धरोहरों और संपत्तियों को संकट में डाल दिया है। उन्होंने हिमाचल भवन, पर्यटन निगम के होटलों और कृषि विश्वविद्यालय की भूमि को नीलाम करने की कोशिशों को जनविरोधी करार दिया।
उन्होंने सीपीएस नियुक्तियों को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि न्यायालय के फैसले के बावजूद सरकार मित्रों को पद बांटने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रही है।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने पर्यटन माफिया को बढ़ावा देने का खेल रचते हुए राज्य की प्रतिष्ठित संपत्तियों को संकट में डाल दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनविरोधी फैसले बंद नहीं किए तो भाजपा आम जनता के साथ सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।
विश्व चक्षु ने कहा कि कांग्रेस सरकार का दो साल का जश्न केवल जनता की समस्याओं और राज्य की बदहाली पर पर्दा डालने का प्रयास है।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया