Uttrakhand

हल्द्वानी में जुए के विवाद में फायरिंग, दो गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपी

हल्द्वानी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी के कालाढूंगी क्षेत्र में जुए के खेल के दौरान हुए विवाद में एक युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से एक अवैध कट्टा बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार, 15 नवंबर को मनोज रजवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई विक्रम रजवार को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी है। पुलिस ने मामले की जांच की और यह खुलासा किया कि विक्रम और अन्य लोग एक निर्माणाधीन मकान में जुआ खेल रहे थे। जुए में हारने पर आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू ने नशे की हालत में विक्रम पर फायरिंग कर दी।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रदीप पाण्डे उर्फ मोन्टू और रितेश कुमार उर्फ बबली को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक अवैध कट्टा और एक खोखा राउंड बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 109 (आपराधिक षड्यंत्र) और 307 (हत्या का प्रयास) के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top