RAJASTHAN

राजस्थान हाईकोर्ट : बार काउंसिल व एडवोकेट्स एसोसिएशन को नोटिस

jodhpur

जोधपुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर वकीलों में विवाद हो गया है। एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव हर साल होते है। इसमें संशोधन करते हुए चुनाव दो साल में करने का फैसला किया गया है। इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई, जिस पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस की बैंच ने बार काउंसिल व एडवोकेट्स एसोसिएशन को नोटिस दिया है। अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

मामले को लेकर एडवोकेट सुनील व्यास ने याचिका की थी। याचिका में कहा गया कि 24 अगस्त 2023 को गुंजन कुमार व अन्य बनाम बार काउंसिल ऑफ राजस्थान मामले में सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के फैसले (हर साल दिसंबर के दूसरे शुक्रवार को चुनाव) करवाने का उल्लंघन किया है। नियम अनुसार एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव दिसंबर के दूसरे शुक्रवार संपन्न करवाने का आदेश है। इस साल दिसंबर महीने का दूसरा शुक्रवार 13 तारीख को है। इस हिसाब से राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन का चुनाव 13 दिसंबर को होना चाहिए। इसके बावजूद वर्तमान अध्यक्ष ने एसोसिएशन की साधारण सभा बुलाकर प्रस्ताव चुनाव दो बार कराने का संशोधन कर दिया जबकि जनरल हाउस मीटिंग में कोरम पूरा नहीं था। एसोसिएशन में पांच हजार सदस्य है लेकिन मीटिंग में आधे सदस्य वकील ही मौजूद थे। बिना कोरम के गैर-कानूनी तरीके से एक साल का कार्यकाल बढ़ाया गया। इस बार चुनाव की घोषणा नहीं करना और एक साल के समय को बढ़ाना कंटेप्ट ऑफ कोर्ट की श्रेणी में आता है।

नोटिस नहीं मिला – ठोलिया

राजस्थान एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रतना राम ठोलिया ने बताया कि हमें नोटिस नहीं मिला है। वर्तमान में एडवोकेट एसोसिएशन की 6 पदों की कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव, सहसचिव, लाइब्रेरी सचिव व कोषाध्यक्ष के चुनाव पिछले साल 8 दिसंबर को साल 2023-24 के लिए हुए थे। इसके बाद कार्यकारिणी ने 16 अप्रैल को एसोसिएशन की साधारण सभा बुलाकर प्रस्ताव पारित किया गया था। सभा में एडवोकेट एसोसिएशन के चुनाव लॉयर्स एसोसिएशन की तर्ज पर दो साल में करवाए जाने पर सहमति बनी थी और अगला चुनाव 2025 दिसंबर के दूसरे शुक्रवार करवाने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही संस्था के संविधान में संशोधन कर दिया गया। किसी को आपत्ति थी तो संशोधन होने से पहले आपत्ति दर्ज करवानी चाहिए थी।

जयपुर एसोसिएशन के चुनाव 13 दिसंबर को

राजस्थान हाइकोर्ट जयपुर बैंच में 13 दिसंबर को वार्षिक चुनाव की घोषणा चार नवंबर को कर दी गई थी। राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी एसोसिएशन नियमानुसार 13 दिसंबर को चुनाव करवा रही है। अन्य बार एसोसिएशन के चुनाव भी साल 2024-25 के लिए 13 दिसंबर को ही करवाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top