जोधपुर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जोधपुर को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान अकादमी के 64वें वार्षिक सम्मेलन (नेम्सकॉन 2024) की मेज़बानी का मौका मिला है। यह चार दिवसीय सम्मेलन गुरुवार से एम्स जोधपुर में शुरू हो गया। इस बार सम्मेलन का विषय एक-स्वास्थ्य: आइए हम अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए सहयोग करें रखा गया है।
एम्स जोधपुर के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी ने बताया कि नेम्सकॉन में कार्यशाला, सीएमई सत्र आयोजित किए जाएंगे। गुरुवार को कौशलवर्धक कार्यशालाओं की एक दिवसीय श्रृंखला आयोजित हुई। दूसरे दिन 22 नवंबर को राष्ट्रीय सीएमई (निरंतर चिकित्सा शिक्षा) और मुख्य सम्मेलन 23 और 24 नवंबर को विचारोत्तेजक चर्चाएं, शोध प्रस्तुतियों पर आधारित होगा।
उन्होंने बताया कि नेम्सकॉन 2024 स्वास्थ्य पेशेवरों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं को स्वास्थ्य के लिए अंत:विषय दृष्टिकोणों का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा जो मानव, पशु और पर्यावरण कल्याण को जोड़ता है। वैश्विक सहयोग और नवाचार पर ध्यान केंद्रित करते हुए सम्मेलन का उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार और वैज्ञानिक समझ को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई योग्य रणनीतियों को प्रेरित करना है।
आयोजन सचिव डॉ. पंकज भारद्वाज ने बताया कि ये चार दिवसीय कार्यक्रम है। जिसे कार्यशालाओं, निरंतर चिकित्सा शिक्षा सत्रों और मुख्य सम्मेलन के माध्यम से वन-हेल्थ की थीम का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों और उत्साही लोगों को एक साथ लाने के लिए डिजाइन किया गया है। चार दिन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश