पटना, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे स्थानीय लोगों ने एक अधेड व्यक्ति की डेड बॉडी होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इसी क्रम में पुलिस ने यह जांच में पाया कि जिस व्यक्ति का डेड बॉडी बरामद हुआ है वह असम के कामरुप का रहने वाला है। जो व्यवसाय के सिलसिले में मुजफ्फरपुर रहता था।
सूचना सत्यापन के बाद जब मुजफ्फरपुर पुलिस परिजन से संपर्क किया तो मृतक के पुत्र ने बताया कि पिताजी का बिजनेस में पैसा काफी ज्यादा नुकसान और गुम हो गया था जिस वजह से वह लगातार टेंशन में चल रहे थे । घर भी आते थे तो अजीब अजीब सी हरकत करते थे। डिप्रेशन में पैसे के कारण ही चल रहे थे और वह अपनी इच्छा से मुजफ्फरपुर रह रहे थे। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि असम के रहने वाला व्यवसायी पैसे गुम होने और नुकसान की वजह से डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर लिया । ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से उसकी मृत्यु हुई है और डेड बॉडी भी इसी तरह बरामद हुआ है।
मृतक कारोबारी की पहचान कृष्ण कमल महानता के रूप में हुई है जो विष्णु राम पाल दूसरा बाई लेन बेला टोला कामरूप मेट्रो असम का रहने वाला है। पूरे मामले में पूछे जाने पर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि असम के रहने वाले एक व्यवसायी का डेड बॉडी मुसहरी थाना क्षेत्र के राजवाड़ा से पानी में डूबा हुआ बरामद हुआ है। उनके पुत्र से पुलिस की बातचीत हुई है तो बताया गया है कि पैसे का नुकसान एवं गुम हो जाने की वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे। प्रथम दृश्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है वैसे पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी