स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अग्रणी : प्राचार्य
हिसार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । नेहरू युवा केंद्र संगठन के तत्वावधान में गांव कालीरावण के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में नशामुक्त जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एमपीएचडब्ल्यू सुरेश सरोया ने नशा मुक्ति और मादक पदार्थो के दुरुपयोग पर आधारित विचार रखे और युवाओं को नशे जैसी कुरीति के प्रति जागरूक किया। उन्हें मादक पदार्थो के द्वारा होने वाली मानव शरीर को हानि के विषय में अवगत कराया गया।
गुरुवार काे हुए कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के पूर्व सरपंच प्रभु कस्वां ने किया। कार्यकारी प्राचार्य ने युवाओं को नशामुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया और अपने आसपास नशे की गिरफ्त में आए लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका अग्रणी है। युवा देश का भविष्य है। इसलिए हमारा कर्तव्य बनता है कि नशे की कुरीति से दूरी बनाकर रखे और आस पास के युवाओं को भी जागरूक करे। नेहरू युवा केंद्र की ओर से सुरेश धायल ने नेहरू युवा केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि नशा न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि हमारे परिवार और सामाजिक संबंधो को भी खत्म कर देता है। परिवार के लोग नशे से ग्रस्त व्यक्ति से घृणा करने लगते है और समाज में अपनी इज्जत खत्म कर देते है। नशा से मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है जो कि अपने और अपने परिवारजनों के लिए भी मुसीबत का कारण बन जाते है। सुरेश सरोया ने जागरूक करते हुए बताया कि युवाओं के नशे में पड़ने का सबसे बड़ा कारण तनाव, अकेलापन और दोस्तों का दबाव भी होता है।
इसलिए उन्होंने युवाओं को इन हालातों में अपने बुजुर्गो या अध्यापक के साथ विचार विमर्श करना चाहिए और हमें तनाव में कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए जो भविष्य के लिए हानिकारक सिद्ध हो। माता-पिता अपने बच्चों का ध्यान रखें और बुरी संगत से बचाएं। कार्यक्रम में लैब तकनीशियन सोनू कुमार ने भी युवाओं को जागरूक किया और अनेक बीमारियों के विषय में भी बताया। कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर