HimachalPradesh

कांग्रेस सरकार ने हिमाचल की छवि को धक्का पहुंचाया : राजीव बिंदल

Rajeev bindal

शिमला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । विपक्षी दल भाजपा ने हिमाचल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला बोला है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस सरकार ने हिमाचल की छवि को धक्का पहुंचा है और पूरे देश में प्रदेश की प्रतिष्ठा धुमिल हुई है। उनका कहना है कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। प्रदेश के बेशकीमती सरकारी होटलों को नीलामी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया गया है। ऐसी स्थिति पहली बार पैदा हुई है।

राजीव बिन्दल ने आगे कहा कि हिमाचल प्रदेश का प्राईड कहा जाने वाला दिल्ली के मण्डी हाउस में स्थित हिमाचल भवन नीलामी के कगार पर पहुंच गया है। केवल दो साल में प्रदेश की आर्थिक स्थिति को इस कदर बुरी तरह बिगाड़ दिया गया। कोई कानून का राज नहीं गैर कानूनी तरीके से छह सीपीएस लगाकर दा-दोे साल तक उनको गाड़ियां, वेतन, भत्ते, बंगले हिमाचल प्रदेश की सारी सुख सुविधाएं प्रदान करने का काम मुख्यमंत्री ने किया है।

बिन्दल ने कहा कि केवल और केवल कांग्रेस की अपनी कुर्सी बचाकर रखने के लिए कांग्रेस पार्टी के अंदर जो धड़ाबंदी है, उसमें संतुलन बनाने के लिए गैर कानूनी तौर पर अपने मित्रों के टोले को कैबिनेट रैंक देकर हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को बदहाल करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कभी होटल नीलाम हो रहे हैं, हिमाचल भवन नीलामी के कगार पर पहुंच गया, कभी समोसे की जांच होती है, कभी टॉलेट्स पर टैक्स लगता है, दो साल के अंदर हिमाचल प्रदेश की जनता प्रतिदिन हैरान रह जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top