HimachalPradesh

अखिल भारतीय डॉ. वाई. एस. परमार स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता 29 नवम्बर से हाेगी प्रारंभ 

शिमला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 21वीं अखिल भारतीय डॉ. वाई. एस. परमार स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर 2024 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर ग्राउंड, पचरुखी, जिला कांगड़ा में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में देश भर और हिमाचल प्रदेश की 8 पुरुष टीमें भाग लेंगी।

इसकी जानकारी गुरुवार कओ खेल विभाग के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 नवम्बर 2024 को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा किया जाएगा। वहीं, समापन समारोह की अध्यक्षता आयुष, युवा सेवा एवं खेल, कानून एवं विधि परामर्शी मंत्री यादवेन्द्र गोमा करेंगे।

प्रतियोगिता में पुरस्कारों की घोषणा भी की गई है। पहले स्थान पर आने वाली टीम को 2 लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख रुपये तथा तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की टीम का चयन करने के लिए ट्रायल का आयोजन 25 नवम्बर 2024 को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर, शिमला में प्रातः 9 बजे से किया जाएगा। खेल विभाग ने सभी इच्छुक खिलाड़ियों से ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top