Haryana

यमुनानगर में एंटी स्मॉग गन पानी का छिड़काव शुरू, वायु प्रदूषण कम करने की कवायद

एंटी स्मॉग गन को रवाना करते आयुष सिन्हा

–शहर की मुख्य सड़कों पर एंटी स्मॉग गन से किया पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव

यमुनानगर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर में वायु प्रदूषण कम के लिए नगर निगम ने एंटी स्मॉग गन से पानी की बारीक बूंदों का छिड़काव शुरू किया गया। निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने लघु सचिवालय से इसकी शुरुआत की। इसके बाद एंटी स्मॉग गन को शहर की सड़कों पर रवाना किया गया। नगर निगम ने पहले दिन शहर के मुख्य मार्गों पर एंटी स्मॉग गन से पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव किया।

गुरुवार को नगर निगम कमिश्नर आयुष सिन्हा ने बताया कि एंटी स्मॉग गन की मदद शहर के काफी हद तक वायु प्रदूषण को कम किया जाएगा। ताकि लोगों को सांस लेने में किसी तरह की परेशानी न हो। एंटी स्मॉग गन एक ऐसी तकनीक है जो वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती है। यह गन वायु में मौजूद प्रदूषक तत्वों को हटाने के लिए उपयोग की जाती है। एंटी स्मॉग गन इस तरह का उपकरण है जो नेबुलाइज्ड पानी की बारीक बूंदों का हवा में छिड़काव करता है, जिससे धूल और वायु में मौजूद प्रदूषण के छोटे-छोटे कण अवशोषित होने लगते हैं।

लोडिंग वाहन में पीछे की तरफ लगी एंटी स्मॉग गन एक पानी के टैंक से जुड़ी रहती है। एंटी स्मॉग गन को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह पानी को एक हाई- प्रेशर प्रोपेलर के जरिए 50 से 100 माइक्रोन की छोटी बूंदों वाले एक तेज बौछार में बदल देती है। यह धूल और प्रदूषण के दूसरे कणों को पानी के साथ बांधकर जमीन पर ले आती है। जिससे वायु प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है।

उन्होंने बताया कि एंटी स्मॉग गन ट्रक 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से शहर की सड़कों पर दौडे़गा। इस दौरान सड़कों के बीच व दोनों तरफ पानी की बौछार की जाएगी। पानी की बौछार करीब 100 फुट की ऊंचाई तक पहुंच सकती है और इसे एक मिनट में करीब 30 लीटर से अधिक पानी का छिड़काव किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top