HimachalPradesh

योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिये गंभीरता से प्रयास करें अधिकारी : किशोरी लाल

विधायक किशोरी लाल लोगों की समस्याओं को जानते हुए।
लोगों के साथ विधायक किशोरी लाल।

धर्मशाला, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के दूसरे दिन प्रवास पर विधायक किशोरी लाल ने विभिन्न पंचायतों के लोगों की समस्याओं को जाना। विधायक दूसरे दिन ग्राम पंचायत मुल्थान, धर्मान, कोठीकोहड़ और बड़ाग्रां में आयोजित ‘सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने बड़ाग्रां में 5 लाख की लागत से बने लोक सेवा केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया।

किशोरी लाल ने कहा कि जनमानस को राहत देना सरकार की प्राथमिकता है और वे स्वयं जनता का दुख दर्द और क्षेत्रों की समस्याओं को जानने के लिए सभी पंचायतों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिये अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।

उन्होंने चारों पंचायतों मुल्थान , धर्मान , कोठीकोहड़ और बड़ाग्रां के स्थानीय लोगों द्वारा रखी गई जनसमस्याओं को भी सुना और अधिकतर समस्याओं को मौके पर ही निपटारा किया।

किशोरी लाल ने कहा कि जल्दी ही बीड़-बिलिंग-राजगुन्दा पोलिंग बस सुविधा आरम्भ की जाएगी । उन्होंने कहा कि इस बस के चलने से यहां के स्थानीय लोगों को लाभ होगा और साथ ही पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे।

उन्होंने कहा कि मुल्थान गांव पर बरसात के समय ऊहल नदी का जलस्तर बढ़ने से खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिये ऊहल नदी पर 2 करोड 81 लाख की लागत से प्रोटेक्शन बाल लगाने का कार्य आरंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि छोटा भंगाल क्षेत्र की सभी पंचायतों के विकास के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top