गोपेश्वर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के उर्गम घाटी के ग्रामीण लंबे समय से सैंजी लग्गा मैकोट-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं। अपनी मांग मनवाने के लिए ग्रामीणों ने 19 नवंबर से जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आमरण अनशन शुरू किया था।
गुरुवार को बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला अनशन स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ हैं और उनकी मांग को पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार पर जनता की समस्याओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार झूठे वायदे करके जनता को गुमराह कर रही है। विधायक ने इस संबंध में जिलाधिकारी से भी मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान की बात कही।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, ऊषा रावत, धीरेन्द्र गरोडिया सूर्य प्रकाश पुरोहित, गोपाल सिंह रावत, मदन लोहानी, किशोरी लाल, प्रताप लाल आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल