Haryana

फरीदाबाद : शराब तस्करी के आरोप में चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपीगण

360 बोतल अंग्रेजी शराब व दो कारें बरामद

फरीदाबाद, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 36 शराब की बोतलें व दो कारें बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि पुलिस टीम बीती रात चंदावली पुल गश्त पर थी तो टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी रामु उर्फ ललित, जयबीर, मुकेश और अश्वनी स्विफ्ट व बलेनो गाडी में शराब लेकर फरीदाबाद से उत्तर प्रदेश जा रहे है। जिसपर अपराध शाखा की टीम ने जाट चौक बाई-पास रोड पर नाकाबंदी करके उपरोक्त आरोपियो को गाडियों सहित काबू किया।

दोनों गाडियों से कुल 336 बोतल व 100 पव्वा शराब अंग्रेजी बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपियो में रामु उर्फ ललित, जयबीर, मुकेश और अश्वनी का नाम शामिल है। आरोपी रामू उर्फ ललित और मुकेश आजाद नगर कालोनी अजरौंदा सेक्टर-15 के रहने वाले है तथा जयबीर और अश्वनी बुलंदशहर उत्तर-प्रदेश के रहने वाले है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयबीर और मुकेश दोनों पहले शराब के ठेके लेकर शराब बेचते थे जिनको अबकी बार ठेको का लाईसेंस प्राप्त नही हुआ जिसपर वे फरीदाबाद से शराब लेकर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश में ले जाकर शराब का स्टॉक कर लेते थे और मौका लगते ही शराब को बिहार में सप्लाई कर देते है। आरोपी रामु उर्फ ललित शराब को बिहार में तस्करी के लिए लेकर जाता है और प्रत्येक चक्कर के 5000/-रु लेता है। आरोपियो के खिलाफ थाना आदर्श नगर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top