Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को चिकित्सा भत्ता बढ़ाने और महंगाई भत्ता जारी करने की मांग 

जम्मू, 21 नवंबर हि.स.। जम्मू कश्मीर सिविल सोसाइटी फोरम (जेकेसीएसएफ) के अध्यक्ष अब्दुल कयूम वानी ने आज कहा कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को एक ज्ञापन भेजा है जिसमें उनसे केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के मुद्दों पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है।

प्रतिनिधियों ने सरकार से चिकित्सा भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने और कर्मचारियों को 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने का आग्रह किया।

इसके अलावा सरकार से केंद्र शासित प्रदेश के कार्यरत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी, छुट्टी वेतन और जीपी फंड जारी करने का भी आग्रह किया गया।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top