Uttrakhand

वाण गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी  से मिले ग्रामीण 

गोपेश्वर में समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए।

गोपेश्वर, 21 नवम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के देवाल विकास के वाण के ग्रामीण गुरुवार को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली से मिले तथा उन्हें ज्ञापन सौंपा।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हीरा सिंह पहाड़ी ने बताया कि लंबे समय से इंटर कालेज वाण में प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा है, वहीं विद्यालय का भवन भी अभी तक नहीं बन पाया है। साथ विद्यालय में हिंदी, संस्कृत प्रवक्ताओं व एलटी में कला, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत ‌के सहायक अध्यापक के पद रिक्त चल रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय भिडिंग, भराड में भी अध्यापक मानकों के अनुसार नहीं है। प्राथमिक से इंटर कालेज में वर्षों से रिक्त अध्यापकों के पदों को भरने, रणकधार से आली बुग्याल तक रोप-वे का निर्माण करने, लोहाजंग में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, 2026 में प्रस्तावित नंदा राजजात यात्रा मार्ग पर सुविधाओ से जोड़ने, वाण गांव में खेल का मैदान बनाने को लेकर क्षेत्रीय जनता लगातार मांग करती आ रही है लेकिन उनकी मांगों का अभी तक समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने जिलाधिकारी से उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष भगत सिंह, गबर सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top