Uttar Pradesh

पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र महासंगम पर मेले में उमड़ी भीड़

फोटो

औरैया, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंचनद धाम पवित्र महासंगम पर कार्तिक पूर्णमासी के पावन पर्व से शुरू स्नान पर्व और मेला विधिवत अभी तक जारी है। लगभग दो दिनों तक और चलने की संभावना है।

मेले में दर्शनार्थियों और खरीदारों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति तथा प्रशासन पूर्ण रूप से चाक-चौबंद दिखाई दे रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में तीसरी आंख के रूप में सीसी कैमरों के द्वारा निगरानी की जा रही है। मेले में भीड़ को देखते हुए दुकानदारों के चेहरों पर खुशी देखी गई। इस मेले की यह खास बात हमेशा से ही रही है कि मेले के आखिरी तीन दिनों तक मेले में पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र के निकटवर्ती तीनों जनपदों औरैया, इटावा और जालौन के ग्रामीण अपने दैनिक उपभोग के लिए वस्तुओं की खरीदारी जमकर करते हैं। इससे मेले के आखिरी तीन दिन मेले प्रांगण में अधिक भीड़ के साथ-साथ खरीदारी जमकर की जाती है। दुकानदार भी बराबर मेले में अपनी दुकान लगाकर बने रहते हैं। इसी के साथ पंचनद धाम पर होने वाली किसी भी भागवत कथा के लिए भी पंचनद धाम से ही कलश यात्रा के माध्यम से जल भरा जाता है जो आज भी यहां दिखाई दिया। इसमें कलश भरने के बाद बाबा साहब मंदिर में कलश यात्रा पहुंची जो जगम्मनपुर में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top