गुवाहाटी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिसपुर सम जिला के पहले सम आयुक्त मनजीत बरकाकोती ने कहा है कि सम जिला का गठन होने से प्रशासन जनता के करीब पहुंच गया है, जिस कारण किसी भी समस्या का स्पॉट सॉल्यूशन होता है। उन्होंने कहा कि सम जिला के गठन के बीते एक माह के अंदर भूमि से संबंधित 75 फ़ीसदी मामलों का निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक माह पहले जब सम जिला का गठन किया गया था, तब एनओसी से संबंधित 314 मामले लंबित थे। महज 30 दिनों के अंदर अब सिर्फ 84 मामले ही लंबित बचे हैं। सम आयुक्त मनजीत बरकाकोती गुरुवार को अपने वशिष्ठ स्थित कार्यालय में (Udaipur Kiran) के साथ एक विशेष साक्षात्कार में उपरोक्त जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि पहले सर्किल ऑफिस कार्यालय से कागज जिला आयुक्त कार्यालय में भेजे जाते थे। जिला आयुक्त कार्यालय में इस कार्य के लिए तैनात एडीसी के जिम्मे गुवाहाटी के पांच सर्किल ऑफिसों का काम रहता था। काम के अत्याधिक बोझ की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन, आज ऐसी बात नहीं है। हर विधानसभा क्षेत्र में एक सम जिला होने से काम बंट गए हैं। जिला आयुक्त के जिम्मे बहुत काम रहने की वजह से लोगों का उनसे साक्षात्कार करना भी कठिन होता था। लेकिन, आज लोग यहां पहुंचकर सहज तरीके से मिल पाते हैं और उनका काम शीघ्र हो जाता है।
उन्होंने बताया कि जिला में होने वाले सभी काम सम जिला कार्यालय में हो रहे हैं। सिंगल विंडो व्यवस्था के तहत सभी काम इसी कार्यालय में आने से हो जाता है। छोटे-छोटे क्षेत्रों में बंट जाने के कारण काम करने में भी आसानी होती है।
सम आयुक्त बरकाकोती ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सम जिला के बनने से निश्चित ही कार्यालय में बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग बिचौलियों के पास नहीं जाएं। यदि किसी को काम में दिक्कत होती है तो सीधे उनसे आकर मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग करते हैं। वहीं, हर सप्ताह सोमवार को सर्किल ऑफिसर को साथ लेकर लाट मंडलों के साथ रिव्यू मीटिंग करते हैं। उन्होंने कहा कि लाट मंडलों को कार्यालय में काम करने का टार्गेट दिया जाता है। यही वजह है की लाट मंडल के जिम्मे सिर्फ 21 मामले ही आज की तारीख में लंबित हैं। मामलों का शीघ्र निपटारा करने की व्यवस्था की जाती है।
एक प्रश्न के उत्तर में सम आयुक्त ने कहा कि सम जिला स्तर पर पुलिस प्रशासन के साथ भी समन्वय से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि इस बार दुर्गा पूजा, छठ पूजा आदि के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न नहीं हुई। नागरिक प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर कार्य कर रहा है, ताकि आम जनता को अधिक से अधिक राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शासन और प्रशासन को जनता के करीब लाने के उद्देश्य से सम जिलों का गठन किया है। इस दिशा में वह पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री को निराश नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि इसमें आम लोगों का सहयोग काफी महत्व रखता है। साक्षात्कार के दौरान सम आयुक्त बरकाकोती ने (Udaipur Kiran) के कई अन्य प्रश्नों के भी सीधे-सीधे उत्तर दिए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश