चित्तौड़गढ़, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शंभूपुरा में उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा कंटेनर डिपो खुलेगा। यह करीब 100 बीघा जमीन में होगा। इसको लेकर जमीन चिन्हित करने के साथ ही कार्य शुरू हो गया है। यह कंटेनर डिपो रेलवे लाइन के बिल्कुल पास में है। ऐसे में चित्तौड़गढ़, राजसमंद भीलवाड़ा, सहित अन्य जिलों से मार्बल सहित अन्य सामग्री को लदान कर दक्षिण के राज्यों में भेजने में समय के साथ किराया भी बचेगा। इससे व्यापारियों को भी मुनाफा होगा। नई सुविधा शुरू होने से रेलवे की आय में भी वृद्धि होगी।
उल्लेखनीय है कि राजसमंद एवं चित्तौड़गढ़ जिले में मार्बल का बड़ा कार्य है। यहां से प्रतिदिन मार्बल का लदान होकर देश के कोने-कोने में और विदेश में भी होता है। इसके अलावा भी अन्य सामग्री साउथ और अन्य राज्यों में भेजी जाती है। वर्तमान में कंटेनर के माध्यम से सामग्री भेजी जाती है। चित्तौड़गढ़ के नजदीक में उदयपुर जिले के खेमली और अजमेर जिले के किशनगढ़ में कंटेनर डिपो है। चित्तौड़गढ़ से सामग्री खेमली और किशनगढ़ भेजी जा रही थी। दूरी ज्यादा होने से चित्तौड़गढ़ जिले में कंटेनर डिपो की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिले के व्यापारियों की यह आवश्यकता अब पूरी होने जा रही है। चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा में कंटेनर डिपो खुलने वाला है। रेल लाइन के नजदीक यह उदयपुर संभाग का सबसे बड़ा कंटेनर डिपो होगा। अहमदाबाद की कंपनी एचजेएम एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड ने इसके लिए रेलवे से अनुबंध कर कार्य शुरू कर दिया है। जमीन का सर्वे पहले ही कर लिया गया था। वहीं क्षेत्र से किन वस्तुओं का कंटेनर में लदान हो सकेगा, इसको लेकर चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व राजसमंद जिले में कंपनी की ओर से सर्वे किया गया है। एचजेएम एडवाइजर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हरीश मेहता ने बताया कि कंपनी ने कंटेनर डिपो के लिए रेलवे से अनुबंध किया है। करीब 100 बीघा जमीन में कंटेनर डिपो खोला जा रहा है। इसमें 30 बीघा जमीन रेलवे की है। वहीं निजी जमीन लेकर अनुबंध करते हुवे कार्य शुरू किया है। ऐसे में क्षेत्र के व्यापारियों को सुविधा बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कंपनी की और से तीन जिलों में इसके लिए सर्वे कराया है। इसमें सामने आया कि मुख्य रूप से मार्बल और इसके बाद अनाज का लदान दक्षिण के राज्यों में होता आया है। इसके अलाव मिनरल्स सहित अन्य वस्तुएं भेजी जा सकती है। रेल लाइन नजदीक है इसके कारण कंटेनर ट्रेन में कम समय में लदान हो जाएंगे।
यूं होगा फायदा, कम होगी 220 किमी की दूरी
शंभूपुरा में कंटेनर डिपो रेलवे लाइन के बिल्कुल नजदीक है। वर्तमान में स्थानीय व्यापारी किशनगढ़ कंटेनर डिपो से मार्बल सहित अन्य सामग्री साउथ के राज्यों में भेजते हैं। अब चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा में ही सुविधा शुरू हो जाएगी तो किशनगढ़ तक का ट्रांसपोर्टेशन का व्यय बचेगा। चित्तौड़गढ़ से किशनगढ़ करीब 220 किलोमीटर है। यहीं स्थानीय व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा और समय बचेगा। किशनगढ़ से ट्रेन का चित्तौड़गढ़ का किराया भी बचेगा, इसका कारण है कि चित्तौड़गढ़ होकर ही दक्षिण के राज्यों में जाने के लिए रेलवे लाइन है।
इन्वेस्टमेंट समिट में 25 करोड़ का एमओयू
कंपनी के डायरेक्टर हरीश मेहता ने बताया कि कंटेनर डिपो खोलने को लेकर 100 करोड़ के बजट का अलग-अलग टुकड़ों में निवेश होगा। वहीं गत दिनों चित्तौड़गढ़ में हुवे राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में भी गए थे। यहां भी 25 करोड़ का एमओयू किया था। इसमें राज्य सरकार की और से आवश्यक सुविधाएं मिलेगी।
क्षेत्र में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
हरीश मेहता ने बताया कि कंटेनर डिपो से रेलवे की आय बढ़ने के साथ ही व्यापारियों का किराया बचेगा। किशनगढ़ की तुलना में मार्बल के मूल्यों में कंपीटिशन कर पाएंगे। कंटेनर डिपो से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। मशीनरी स्थापित होगी। भविष्य में यहां वेयर हाउस खोलने की भी योजना है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल