Haryana

झज्जर : ट्राले की टक्कर से सड़क किनारे खड़ी तीन बसें जली

वाहनों में गुरुवार सुबह भी धड़कती रही आग।

झज्जर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में देवीलाल पार्क के पास तेज गति ट्राले की टक्कर से तीन बसें जल गई। घटना में कुल पांच वाहनों को नुकसान हुआ है। ट्राले का केबिन भी आग लगने से नष्ट हो गया। बहादुरगढ़ में देवीलाल पार्क की पहली पुलिया के निकट रोहतक-दिल्ली रोड पर हुई इस भीषण दुर्घटना से हर कोई हैरान है। गनीमत यह रही की हादसा बुधवार देररात हुआ और सड़क किनारे खड़ी इन तीनों बसों में कोई यात्री मौजूद नहीं था। अन्यथा जानी नुकसान भी हो सकता था।

रोडियों से भरा यह ट्राला सेक्टर छह और सात के विभाजक मार्ग से रोहतक-दिल्ली रोड की तरफ जा रहा था। देवीलाल पार्क के पास पहले कट से कुछ ही कदम दूर एक कार अचानक सामने आ गई। इस कर को बचाने के प्रयास में ट्राला चालक ने तत्काल स्टीयरिंग मोड़ दिया। जिससे कार को साइड करने के बाद ट्राला अनियंत्रित होकर कुछ ही कदम दूर खड़ी बसों से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद ट्राले के अगले भाग में आग लग गई जो तेजी से फैलने लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जब तक दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा आग विकराल रूप ले चुके थी। हादसे में तीन बसें और ट्राले का केबिन जल गया। कार को भी नुकसान हुआ है।

सूचना पाकर शहर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की। जांच का विषय यह है कि घटना के लिए ट्राला चालक दोषी है या यह हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ। बताया जा रहा है कि हादसा होते ही ट्राला चालक अपना केबिन छोड़कर उतर गया था। लेकिन वह कहां है इसकी कोई सूचना नहीं है। गुरुवार की सुबह भी वाहनों में लगी आग धधकती रही। पुलिस का कहना है कि मामले में कोई चोटिल नहीं हुआ है। ट्राला चालक की तलाश की जा रही है। जल गए वाहन मालिकों के बयान भी लिए जा रहे हैं। इस आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top