WORLD

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नए मामले में गिरफ्तारी, कोर्ट में पेशी आज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान।

रावलपिंडी, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । लगभग सालभर से रावलपिंडी सेंट्रल जेल (अदियाला जेल) में सलाखों के पीछे कैद मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान को पुलिस आज एक अदालत के समक्ष पेश करेगी। पुलिस अदालत से बर्बरता के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री के रिमांड की मांग करेगी। इमरान को रात को नए मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले बुधवार को उन्हें तोशखाना केस के दूसरे मामले में अदालत से जमानत प्रदान की गई थी।

जियो न्यूज के अनुसार, पुलिस उन्हें आज रावलपिंडी की अदियाला जेल में स्थापित आतंकवाद विरोधी अदालत में पेश करेगी। इसी जेल में पीटीआई संस्थापक को कैद में रखा गया है। पाकिस्तान के इतिहास में अविश्वास मत के माध्यम से अपदस्थ होने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री खान एक साल से अधिक समय से जेल में हैं। उनके साथ-साथ उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कई मामले दर्ज किए गए हैं।

एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार, पीटीआई संस्थापक इमरान खान को न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।मामले में आगजनी, कानून प्रवर्तन के खिलाफ प्रतिरोध, संपत्ति को नुकसान और अन्य संबंधित अपराधों के आरोप शामिल हैं। इस मामले में इमरान खान के खिलाफ आतंकवाद विरोधी धाराएं भी जोड़ी गई हैं। एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल एसएसपी (इन्वेस्टिगेशन) के नेतृत्व में एक जांच टीम पीटीआई के संस्थापक इमरान खान से पूछताछ कर रही है। यह घटनाक्रम 20 नवंबर को तोशाखाना-द्वितीय मामले में इमरान खान को जमानत मिलने के बाद हुआ। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने 10 लाख रुपये के दो जमानत बॉन्ड पर इमरान खान को रिहा करने का आदेश दिया था।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top