मुंबई, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता भंग की कुल 10 हजार 139 शिकायतें दर्ज की गई हैं और 706 करोड़ 98 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दी है।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर से 20 नवंबर 2024 के बीच राज्य भर में सी-विजिल ऐप पर कुल 10 हजार 139 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 10 हजार 134 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग ने कर दिया है। इस दौरान चुनाव आयोग की टीम ने कुल 706 करोड़ 98 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इन मामलों की गहन छानबीन चुनाव आयोग की टीम कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव