Uttar Pradesh

मंत्री नन्दी के नेतृत्व में दो हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि देखेंगे फिल्म ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’’

‘‘द साबरमती रिपोर्ट’’

मंत्री नन्दी ने बुक कराया पीवीआर

प्रयागराज, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गुजरात में 22 साल पहले हुए गोधरा कांड का सच दुनिया के सामने लाने के लिए बनाई गई फिल्म ‘‘द साबरमती रिपोर्ट’’ गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के नेतृत्व में भाजपा के सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ 2000 से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण देखेंगे। जिसके लिए मंत्री नन्दी ने गुरूवार को सिविल लाइंस स्थित पीवीआर में विशेष शो का आयोजन किया गया है। पीवीआर में सभी शो को बुक कराया गया है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है। नन्दी ने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।

नन्दी पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके जीवन पर बनी फिल्म भी हजारों लोगों को पूरा सिनेमा हॉल बुक कराकर दिखा चुके हैं। संगठन को सर्वोपरि मानने वाले नन्दी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल गोधरा कांड की सच्चाई को उजागर करने के उद्देश्य से बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top