Jammu & Kashmir

उपराज्यपाल ने जम्मू फिल्म महोत्सव और श्रीनगर के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  के संयुक्त संस्करण का किया उद्घाटन 

उपराज्यपाल ने जम्मू फिल्म महोत्सव और श्रीनगर के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव  के संयुक्त संस्करण का किया उद्घाटन

जम्मू, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज जम्मू फिल्म महोत्सव (जेएफएफ) और श्रीनगर के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (टीआईएफएफएस) के संयुक्त संस्करण का उद्घाटन एक्वाप्लेक्स क्राउन, बाग-ए-बाहु जम्मू में किया।

अपने संबोधन में उपराज्यपाल ने आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 50 से अधिक देशों से आई प्रविष्टियाँ माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीवंत, शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का प्रमाण हैं।

उपराज्यपाल ने कहा कि शांति जीवंत फिल्म संस्कृति और आर्थिक समृद्धि आपस में जुड़ी हुई हैं और मैं उन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूँ जो सामान्य जीवन को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं या 2019 से पहले की अव्यवस्था लाने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियां भारत विरोधी तत्वों और अलगाववादियों के पारिस्थितिकी तंत्र की निगरानी कर रही हैं और अगर वे लोगों के जीवन को खतरे में डालने या भारत की अखंडता से समझौता करने की कोशिश करते हैं तो हम उनके लिए कठोर सजा सुनिश्चित करेंगे।

उपराज्यपाल ने फिल्म निर्माताओं से लोगों को सही रास्ते पर चलने, अपनी कला की सेवा करने और राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता देने के लिए प्रेरित करने के लिए अपने शिल्प का उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिनेमा सॉफ्ट पावर का महत्वपूर्ण तत्व है और हमारे फिल्म उद्योग की वैश्विक लोकप्रियता ने दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों के साथ संबंध बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि अच्छा सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं है बल्कि सेवा और मानवीय मूल्यों के बड़े कारण को भी प्रभावित करता है। मेरा मानना है कि एक अच्छी फिल्म वह है जो मनोरंजन और सामाजिक सरोकार के बीच संतुलन बनाती है।

उपराज्यपाल ने फिल्म निर्माताओं से कहा कि उनके पास बदलाव का एक शक्तिशाली माध्यम है जो समानता, सामाजिक न्याय स्थापित करने और सामाजिक बुराइयों को मिटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर की प्रगतिशील फिल्म नीति और कश्मीर में सिनेमा हॉल के संचालन, फिल्म निर्माताओं को प्रोत्साहन, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में एक जीवंत फिल्म पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए एकल खिड़की पोर्टल सहित कई पहलों पर भी बात की।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर अगले साल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की मेजबानी करेगा। उद्घाटन समारोह में उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध रंगमंच और फिल्म व्यक्तित्व श्री मुश्ताक काक को श्रद्धांजलि दी और सिनेमा और रंगमंच की दुनिया में उनके उत्कृष्ट योगदान को याद किया। उपराज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए ‘वोमेध संगठन’ के प्रयासों की भी सराहना की और इस आयोजन से जुड़े विभिन्न हितधारकों को सम्मानित किया। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और अभिनेता श्री पंकज खजूरिया को मुश्ताक काक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पर्यटन विभाग की आयुक्त सचिव यशा मुद्गल, जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी शिव कुमार शर्मा, वोमेध के अध्यक्ष और जम्मू फिल्म महोत्सव और टीआईएफएफएस के महोत्सव निदेशक रोहित भट, वरिष्ठ अधिकारी, फिल्म महोत्सव के प्रतिभागी, उद्योग के पेशेवर, प्रमुख कलाकार और सिनेमा प्रेमी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top