HimachalPradesh

दशमेश सेवा सोसायटी ने शुरू की निशुल्क पालकी साहिब सेवा

नाहन, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले में दशमेश सेवा सोसायटी ने एक नई और सराहनीय पहल की शुरुआत की है। सोसायटी ने निशुल्क पालकी साहिब सेवा शुरू की है, जिसके तहत जिले के किसी भी गुरूद्वारा साहिब से श्रद्धालुओं को गुरू ग्रंथ साहिब को घर लाने और वापस लाने की सुविधा दी जाएगी।

यह सेवा पालकी साहिब के रूप में एक विशेष रूप से तैयार की गई कार के माध्यम से प्रदान की जाएगी, और यह सेवा पूरी तरह से निशुल्क होगी। सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने इस पहल के बारे में बताते हुए कहा कि यह सेवा पांवटा साहिब, नाहन और टोका साहिब स्थित गुरुद्वारों से किसी भी श्रद्धालु को गुरू ग्रंथ साहिब महाराज को उनके घर तक ले जाने और वापस लाने की सुविधा प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि इससे न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि यह सेवा उन लोगों के लिए भी एक वरदान साबित होगी, जो विभिन्न कारणों से गुरुद्वारे जाने में असमर्थ होते हैं। सोसायटी ने इस पहल के जरिए सभी धर्मों के वृद्ध और जरूरतमंद लोगों को उनके धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए भी निशुल्क यात्रा की व्यवस्था की है।

इसके अतिरिक्त सोसायटी स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भी कई प्रकार के मुफ्त परीक्षणों और दवाइयों की सुविधा प्रदान कर रही है। इसके अलावा, राशन वितरण की योजना भी सोसायटी के द्वारा चलायी जा रही है, जिसमें प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को महीनेभर का राशन निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top