Uttar Pradesh

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में दीपक, हिमांशी और साधना अव्वल

स्कूल की छात्रा को किया गया सम्मान

हाथरस, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के उच्च शिक्षा विभाग के समस्त राजकीय एवं अनुदानित महावि‌द्यालयों के विजेता प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की।

जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं राजकीय महावि‌द्यालय कुरसंडा में प्राचार्या, नोडल अधिकारी डॉ. शशि कपूर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रतियोगिता कार्यक्रम संयोजक डॉ. कृष्णा कुमारी प्रभारी सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा पोस्टर, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता करायी गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. महावीर सिंह छौंकर प्राचार्य पीसी बागला स्नातकोत्तर महावि‌द्यालय हाथरस एवं राम बाबू दोहरे यात्री माल भाड़ा परिवहन अधिकारी रहे। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न महावि‌द्यालयों से 36 छात्र छात्राओं ‌ने भाग लिया। इसमें सर्वोच्च प्रथम, ‌द्वितीय एवं तृतीय छात्र-छात्रा का चयन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

कार्यक्रम में अमृता सिंह, रामेश्वर दास अग्रवाल कन्या महावि‌द्यालय, हाथरस, डॉ० देव सरस्वती महावि‌द्यालय हाथरस, डॉ. मृदुला गौतम, डॉ. शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डॉ. गोविन्द चावला, रिंकी अग्रवाल, डॉ. राधा शर्मा एवं नीरज उपाध्याय ने राजकीय महावि‌द्यालय कुरसंडा ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक मालती स्वरूप, देवेश कुमार, खुशी वार्ष्णेय, क्विज प्रतियोगिता में हिमांशी सोनी, विशम्बर सिंह गोला, दीपक मालती स्वरूप, भाषण प्रतियोगिता में साधना वार्ष्णेय, रितु रावत, गरिमा पाराशर क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top