RAJASTHAN

बोरवेल में 100 फीट गहराई में फंसा चार साल का मासूम

इसी बोरवेल में बच्चे के गिरने की जानकारी है।

बाड़मेर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । गुड़ामालानी में बुधवार शाम चार साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। प्रशासन और पुलिस की टीमों ने बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अर्जुन की ढाणी निवासी पप्पू राम का इकलौता बेटा नरेश (4) घर के पास खेत में खेल रहा था। खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी। इस दौरान मासूम खेलते-खेलते करीब 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। बच्चा करीब 100 फीट की गहराई पर फंसा है। जहां बच्चा गिरा है वो पुराना बोरवेल है और उसमें पानी भरा हुआ है। जिला मुख्यालय से सिविल डिफेंस की टीम पहुंची है। अन्य रेस्क्यू टीमों को भी बुलाया गया है।

बच्चे का रेस्क्यू करने के लिए जालोर से एक्सपर्ट की टीम आई है। टीम बोरवेल में पीवीसी पाइप डालकर बच्चे का रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही है। जालोर के भीनमाल निवासी मेड़ा माधाराम घटना स्थल पर पहुंचे। उनके आने के बाद करीब 7 बजे फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मेड़ा माधाराम देसी जुगाड़ तकनीक के जरिए बोरवेल से कई बच्चों को रेस्क्यू कर चुके हैं। बच्चे की मां मूली देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन उन्हें दिलासा दे रहे हैं, लेकिन मां अपने बेटे को देखना चाह रही है। एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया कि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आर्मी की टीम को स्टेप बाय स्टेप रेस्क्यू के लिए बुलाया जा रहा है। कैमरे में बच्चे का मूवमेंट दिख नहीं रहा है। उसमें स्थिति क्लियर नहीं है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई है। वड़ोदरा से भी एनडीआरएफ की टीम आ रही है। बाड़मेर मुख्यालय से आर्मी के एक्सपट्‌र्स से भी संपर्क किया गया है। रागेश्वरी गैस टर्मिनल प्राइवेट कंपनी के विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद की।

बच्चे के दादा डालू राम ने बताया कि तीन दिन से नए बोरवेल का काम चल रहा है। आज पुराने बोरवेल से पंप और पाइप बाहर निकाल रहे थे। पुराने में खारा पानी होने के कारण नया बोरवेल किया गया था। बच्चा घर में खाना खा रहा था। लेकिन, दोहिती के साथ खेलते हुए वह भी बाहर आ गया। इसके बाद वह करीब 8 साल पुराने बोरवेल के खुला होने के कारण उसमें गिर गया। जानकारी के अनुसार नरेश बोरवेल में 100 फीट की गहराई में फंसा है। रेस्क्यू टीमें कैमरे से उसके मूवमेंट पर नजर रख रही हैं। बोरवेल में काफी पानी भरा हुआ है। इस कारण बच्चे की क्लियर इमेज नहीं मिल रही है। अब सिविल डिफेंस की टीम का इंतजार किया जा रहा है और बच्चे को निकालने के लिए काम शुरू किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top