मीरजापुर, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मझवां विधानसभा उपचुनाव में शाम पांच बजे तक 50.41 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को विधानसभा के 262 केंद्र व 442 मतदान बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। इसके साथ ही मझवां विधानसभा उपचुनाव के 13 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।
मीरजापुर के 397 मझवां विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान कड़ी सुरक्षा में सुबह सात बजे से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक हुआ। मतदान के लिए मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। उपचुनाव में युवाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। वहीं वृद्धजन भी मतदान में पीछे नहींं रहे। प्राथमिक विद्यालय बरैनी स्थित मतदान केंद्र पर 96 वर्ष की वृद्ध महिला चंद्रावती देवी ने जोश के साथ मतदान किया। निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने वृद्ध महिला से बात की। कहा कि वयोवृद्ध महिला दूसरे मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
पड़रा हनुमान के नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, एडीएम ने मनाया
मझवां विधानसभा अंतर्गत विकास खंड सिटी के पड़रा हनुमान में नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। प्रकरण की जानकारी होने पर एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने ग्रामीणों को समझाकर सुबह 8.30 बजे से मतदान आरंभ कराया। पड़रा हनुमान के औद्योगिक क्षेत्र किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को पत्र देने के बाद भी औद्योगिक क्षेत्र घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री और पीएमओ कार्यालय को पत्र लिखा था, पत्र लिखने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। औद्योगिक क्षेत्र होने के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इसके चलते ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा