– कलेक्टर ने दिखाई बस को हरी झण्डी
ग्वालियर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उद्यानिकी फसलों की नई-नई तकनीकों से रूबरू कराने के लिये ग्वालियर जिले के 30 किसानों को प्रदेश सरकार ने अपने खर्चे पर जयपुर सहित राजस्थान प्रांत के अन्य संस्थानों के भ्रमण पर भेजा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बुधवार को कलेक्ट्रेट से बस को हरी झण्डी दिखाकर किसानों के इस दल को राजस्थान के लिये रवाना किया।
इस अवसर पर बताया गया कि इन किसानों को उद्यानिकी विभाग की राज्य योजना के तहत कृषि विश्वविद्यालय जयपुर के साथ-साथ राजस्थान के अन्य संस्थानों में उद्यानिकी प्रशिक्षण सह भ्रमण के लिए भेजा गया है। भ्रमण के पहले दिन जिले के किसानों का यह दल भरतपुर राजस्थान स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र कुम्हेर का भ्रमण करेगा। दूसरे दिन राजस्थान एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट दुर्गापुरा जयपुर, तीसरे दिन कृषि विज्ञान केन्द्र सीकर और चौथे दिन कृषि विज्ञान करौली ग्राम अकरौसी पहुँचेगा।
बुधवार को कलेक्ट्रेट से किसानों के दल को रवाना करते समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार एवं सहायक संचालक उद्यानिकी एमपी एस बुंदेला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर