-21 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का हुआ समापन
पूर्वी चंपारण,20 नवंबर (Udaipur Kiran) ।एसएसबी
71वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को राज बहादुर राजकली बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण युवकों के लिए चलाये जा रहे 21 दिवसीय मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चो द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को मोटर ड्राइविंग का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल सांसद ने मौकै पर कहा कि यह पूरा इलाका 2005 से पहले यह नक्सल प्रभावित हुआ करता था, लोग क्राइम करके आसानी से सीमा आर पार कर जाते थे, लेकिन एसएसबी के सीमा पर आने के बाद बहुत बदलाव हुआ है। इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के प्रयासो से संभव हो सका है। सांसद ने कहा की एस.एस.बी समय-समय पर पशु चिकित्सा शिविर मानव चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीणों को सेवा प्रदान कर लोगो को जागरूक कर रही है।
पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि एसएसबी. के द्वारा कराए जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम से सभी ग्रामीणों का कौशल विकास हो रहा है लोग सीमा पर गलत कार्यों को छोड़कर अच्छे कार्यों में निहित होकर स्वावलंबी बन रहे है। समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया। जबकि मुख्य अतिथि को कमांडेंट के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में अशोक पांडेय, वरुण कुमार सिंह, लालबाबू प्रसाद जिप सदस्य, अंचलाधिकारी अतुल कुमार बादल, रामनरेश कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विनोद दास प्रधानाचार्य, राजकुमार बैठा सरपंच, प्रमोद बैठा मुखिया, विश्वजीत तिवारी उप-कमांडेंट, विश्वास के. एम. सहा. कमान्डेंट, समरजीत सिंह सहा. कमान्डेंट, निरीक्षक सामान्य कुलदीप सिंह, स्थानीय मुखिया, सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्तियो के साथ प्रशिक्षकगण और बड़ी संख्या ग्रामीण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार