शिमला, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला के ढली क्षेत्र के तहत राजकीय माध्यमिक पाठशाला बोह को सामाजिक संस्था नोफल एक उम्मीद ने गोद लिया है। संस्था इस स्कूल के होनहार व जरूरतमंद बच्चों की मदद करेगी।
संस्था के प्रधान गुरमीत सिंह ने गुरूवार को स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को संस्था की तरफ से पूरी तरह मदद प्रदान की जाएगी। आने वाले दिनों में स्कूल के बच्चों को किताबें, वर्दी, जूते और मिठाइयां इत्यादि संस्था द्वारा मुहैया करवाई जाएगी।
गुरमीत सिंह ने बताया कि इससे पहले संस्था चार सरकारी स्कूल गोद ले चुकी है। सलोगढ़ा व सोलन के गोद लिए दो स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की लगभग 1.65 लाख फीस को संस्था ने खुद वहन किया है। उन्होंने कहा कि इसी कार्य को आगे रखते हुए गोद लिए गए मिडल स्कूल बोह के जरूरतमंद बच्चों की भी फीस को संस्था वहन करेगी। इस अवसर पर संस्था की महामंत्री पूनम नेगी भी मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा