रायपुर, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास सोमवार (18 नवंबर) की शाम हुई दो गुटों में गैंगवार के दाेहरे हत्याकांड मामले में 11 आराेपिताें काे पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं पुलिस अन्य आराेपिताें की तलाश में जुटी हुई है।
बुधवार काे थाना प्रभारी विधानसभा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया। इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई। उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लोग भी भड़क गए। आरोपित बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंचे और उसे घसीटकर घर से बाहर निकाला और किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए। जहां आरोपिताें ने हरीश कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया। इस दौरान उस पर चाकू से भी हमले किए, जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल